Uttarnari header

uttarnari

14 वर्षीय बच्चे ने गलती से गटका जहर, मौत

उत्तर नारी डेस्क 


हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र से एक ख़बर सामने आयी है। जहां एक युवक ने अनजाने में जहरीला पदार्थ गटक लिया है। इसके बाद वो बेहोशी की हालत में पहुंच गया। जिस से उसकी हालत बिगड़ गई। परिजनों को जैसे ही इस बात की खबर लगी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे परिजन तत्काल हल्द्वानी बेस अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। 

जानकारी अनुसार, हल्द्वानी के चोरगलिया थाना क्षेत्र के दानी बंगर का रहने वाला कमल (14) घर में रखे विषाक्त पदार्थ को अनजाने में खा बैठा। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं, कमल की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामले में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- तीर्थयात्रियों के बस का स्टीयरिंग हुआ लॉक, सांसत में आई यात्रियों की जान

Comments