उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 12/09/2022 को वादी सतीश कुमार गंगापुर रोड थाना ट्राजिट कैम्प की तहरीरी सूचना बावत रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा ट्रेक्टर न0 UKD6 BB- 5459 रंग नीला फार्मेटिक कम्पनी का चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प में मु0 FIR NO- 359/2022 धारा 379 IPC का अभियोग दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रैक्टर चोरी के शीघ्र अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अलीगढ़ यूपी से ट्रैक्टर बरामद कर घटना का खुलासा किया गया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि पूर्व में ट्रैक्टर मालिक के यहाँ काम करते थे आरोपी पैसों के लेनदेन के विवाद के चलते ट्रैक्टर चोरी किया। पुलिस टीम द्वारा 550 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर किया गया घटना का खुलासा। वहीं, पुलिस टीम हेतु एसएसपी द्वारा की गई 5000 रुपये के ईनाम की घोषणा व गठित टीम का खुलासे हेतु किया उत्साहवर्धन। साथ ही ट्रैक्टर मालिक द्वारा भी पुलिस टीम को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें - दीपक बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर किया दुष्कर्म