Uttarnari header

uttarnari

छत पर टेंट लगाने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए 5 बच्चे

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में आज गुरुवार सुबह 5 से 16 साल तक के 5 बच्चे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए। जिससे मौके पर चीखपुकार और अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में परिजनों ने दो बच्चों को सुशीला तिवारी और अन्य को बेस अस्पताल में भर्ती कराया है। 

जानकारी के अनुसार, सगाई कार्यक्रम से पहले टेंट लगाने के दौरान यह हादसा हुआ है। टेंट की लोहे की पाइप हाईटेंशन लाइन से जा टकराई, जिसकी चपेट में आकर 5 बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं। यह घटना वार्ड नंबर 6 लालकुआं रेलवे बाजार की बताई जा रही है। जिस घर में ये हादसा हुआ वह महिला किराए पर रहती थी और उसकी बेटी की सगाई का कार्यक्रम था। वहीं, करंट से झुलसे बच्चों का सुशीला तिवारी और बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिन बच्चों को गंभीर रूप से करंट लगा है। उनमें आदित्य (9) पुत्र मुनेश, आर्यन उम्र (14) पुत्र पूरन कुंद्रा, पलक (17) पुत्री पूरन कुंद्रा निवासी इंदिरा नगर झोपड़पट्टी पंतनगर, रानों (12) पुत्री मुनेश और सेम (14) जितेंद्र निवासी रुद्रपुर है।

यह भी पढ़ें- UKD ने नई केंद्रीय कार्यकारिणी का किया गठन

Comments