Uttarnari header

uttarnari

किच्छा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 340 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 3 गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशन मे अवैध शराब की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा दिनांक - 23-09-22 रात्रि 00. 55 बजे अभियुक्त सुरजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह ,उम्र-68 वर्ष, निवासी - धौराडाम न0 नजीमाबाद कोतवाली किच्छा जिला उधम सिंह नगर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध FIR No.-392/22, U/S -60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

अभियुक्त दिनेश चन्द्र मजूमदार पुत्र नवीन चन्द्र निवासी वार्ड न0 03 बगाली कलौनी किच्छा उम् - 38 वर्ष को हाइडिल गेट के पास से समय 10.05 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध 393/22 धारा-60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। व अभियुक्त मलकीत सिंह पुत्र चिम्मन सिंह निवासी तिलियापुर थाना सितारगंज उम्-34 वर्ष के कब्जे से तीन अलग अलग ट्यूबों से कुल 300 लीटर अवैध शराब  अमर सिंह लाइन तिराहे के पास से बरामद कर समय 12.10 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध 394/22 धारा-60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें - बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर की मारपीट, 2 आरोपी गिरफ्तार


Comments