उत्तर नारी डेस्क
.jpg)
अभियुक्त दिनेश चन्द्र मजूमदार पुत्र नवीन चन्द्र निवासी वार्ड न0 03 बगाली कलौनी किच्छा उम् - 38 वर्ष को हाइडिल गेट के पास से समय 10.05 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध 393/22 धारा-60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। व अभियुक्त मलकीत सिंह पुत्र चिम्मन सिंह निवासी तिलियापुर थाना सितारगंज उम्-34 वर्ष के कब्जे से तीन अलग अलग ट्यूबों से कुल 300 लीटर अवैध शराब अमर सिंह लाइन तिराहे के पास से बरामद कर समय 12.10 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध 394/22 धारा-60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें - बच्चा चोर की अफवाह फैलाकर की मारपीट, 2 आरोपी गिरफ्तार