उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, बद्रीनाथ हाइवे पर जवाड़ी बाईपास पर सड़क किनारे खड़े टैंकर से एक कार जा टक्कराई। इस हादसे में कार सवार पांच व्यक्ति घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार, जवाड़ी बाईपास से 50 मीटर श्रीनगर की ओर सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर पर श्रीनगर की ओर से आ रही एक कार टकरा गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग पहुंचाया। जिसमें से एक व्यक्ति राकेश पुत्र रमेश प्रसाद निवासी सागर पुर नई दिल्ली को सिर पर चोट लगने के कारण श्रीनगर रेफर किया गया है। वहीं, दीपक पुत्र केदार प्रसाद सागरपुर दिल्ली, राहुल पुत्र बाल सिंह निवासी सागरपुर दिल्ली, चालक छेम शिखर उर्फ जीतू पुत्र गणेश प्रसाद पटना बिहार, गोलू पुत्र योगेश्वर सागरपुर दिल्ली सामान्य स्थिति में हैं। बताया जा रहा है कि कार से वह दिल्ली से केदारनाथ यात्रा पर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : टापू पर मिला बुजुर्ग व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस