उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला में काली नदी के किनारे बने तटबंधों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के लिए सरकार हरसंभव कार्य करने के लिए तैयार है। इसी के साथ पुष्कर सिंह धामी द्वारा 6 परिवारों को चेक के माध्यम से राहत राशि मुहैया कराई गई। जिसके अंतर्गत आपदा के दौरान मृत महिला के परिवार को चार लाख रुपए की राहत राशि दी गई। इसके अतिरिक्त अन्य आपदा प्रभावितों को शीघ्र ही राहत राशि उपलब्ध कराने की कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान धारचूला विधायक हरीश धामी, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।
बता दें, काली नदी का जलस्तर डेन्जर लेवल 890.00 मीटर पर पहुँच गया है। जल स्तर के डेन्जर लेवल पर पहुँचने से काली नदी के किनारे वाले क्षेत्र में खतरे की प्रबल सम्भावना बनी हुई है, जिस हेतु सावधानी, सुरक्षा एवं सतर्कता बनाये रखना अति आवश्यक है। जिसके चलते पिथौरागढ़ पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है-
1. काली नदी के किनारे वाले क्षेत्रों मे आवागमन न करें।
2. नदी, नालों, रोखड़ों के आस-पास स्वयं भी न जाएं तथा अपने बच्चों व पालतू जानवरों को भी न जाने दें, सुरक्षित स्थानों पर बने रहें।
3. बढ़े हुए जल स्तर के दौरान सीमावर्ती पुलों पर आवागमन एवं आयात- निर्यात न करें।
यह भी पढ़ें- हरिद्वार : पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, बेटे ने घोंट दिया माँ का गला