Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने राज्य में आपदा की स्थिति तथा भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में राज्य में आपदा की स्थिति, आपदा तथा भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान तथा पुनर्वास आदि की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों की आपदा की स्थिति का पूरा विवरण तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गांवों को आपदा से खतरा होने की संभावना है उनके पुनर्वास की भी योजना तैयार की जाए। नैनीताल, पिथौरागढ़ सहित अन्य जनपदों में चिन्हित स्थलों के स्थायी निवारण के संबंध में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के कन्सलटेंट की सेवाएं ली जाएँ। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधू, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधा रतूड़ी तथा सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- CM धामी ने पुलिस रैंकर्स भर्ती परीक्षा के संबंध में दिए ये बड़े निर्देश

Comments