Uttarnari header

uttarnari

दोस्त के जन्मदिन पर खुले आम झोंक दी चार राउंड फायरिंग, आरोपी की तलाश में उत्तराखण्ड पुलिस

उत्तर नारी डेस्क 

उधम सिंह नगर जिले में आपराधिक घटनाएं थमने के जगह बढ़ती ही जा ही है। जिस वजह से जिला बदनाम होता आ रहा है। बता दें, इन दिनों सोशल मीडिया चार राउंड फायरिंग की वीडियो वायरल हो रही है। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी युवक की पहचान कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो 3 सितंबर का काशीपुर रोड पप्पू ढाबे के पास का है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार के बोनट में बर्थडे केक रखा है और तीन-चार युवक जन्मदिन की पार्टी मना रहे हैं। इस दौरान एक युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा है, जबकि दो युवक पास में खड़े हैं। वहीं, बर्थडे बॉय के पीछे खड़े एक युवक के हाथ में रिवाल्वर है और वह हैप्पी बर्थडे कहते हुए रिवाल्वर से चार राउंड फायर कर रहा है, जबकि दूसरा युवक स्प्रे डाल रहा है। युवक द्वारा एक के बाद एक चार राउंड फायरिंग की आवाज से लोग डरे सहमे हुए हैं। 

कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि वीडियो के आधार पर फायरिंग करने वाले युवक की पहचान दिनेशपुर नेता नगर निवासी मनमोहन सिंह बल पुत्र जगवीर सिंह बल के रूप में हुई है। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : उठने लगी गायक जुबीन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग, पढ़ें पूरा मामला


Comments