Uttarnari header

uttarnari

पहले प्रेमजाल में फंसाया, फिर फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाकर किया शारीरिक शोषण

उत्तर नारी डेस्क 

हरिद्वार जिले में एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर फिर फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट तैयार कर एक युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया। जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोप है कि आरोपी युवक पीड़िता से पैसों की डिमांड भी करता था। इस मामले में दो आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुट रखी है। 

बता दें, बीती 20 अगस्त को एक व्यक्ति ने कोतवाली हरिद्वार पुलिस को एक लिखित तहरीर देते हुए बताया था कि कुछ महीने पहले सन्नी अरोड़ा उर्फ चंदन ने उनकी बेटी के साथ दोस्ती की। जिसके बाद सन्नी ने अपने अन्य दो साथियों के साथ षडयंत्र रचकर फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बनाकर उनकी बेटी का शारारिक व मानसिक शोषण किया। यही नहीं शारीरिक व मानसिक शोषण करने के बाद आरोपी उनकी बेटी से रुपए की मांग भी करने लगा। रुपए न देने पर उनकी बेटी को बर्बाद करने की धमकी भी देता रहा है। वहीं, पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी सन्नी अरोड़ा पुत्र रमेश अरोड़ा निवासी गुसाई गली खड़खड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, मामले में दो लोग फरार चल रहे हैं। जिनकी तलाश जारी है। 

यह भी पढ़ें - श्रीनगर : डंपर की चपेट में आये स्कूटी सवार दो बुजुर्ग, मौत


Comments