Uttarnari header

uttarnari

युवा हो जाएं तैयार, UKPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर

उत्तर नारी डेस्क

सोमवार को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आयोग को प्रेषित समूह ग की 23 परीक्षाओं के लिए अतिरिक्त परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है। इनमे 16 परिक्षाओ की प्रस्तावित विज्ञापन तिथि और परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है। आयोग ने यह संकल्प दोहराया है कि उपर्युक्त समस्त परीक्षाएं समयबद्ध तरीके से वर्ष 2022 एवं 2023 के दौरान आयोजित की जाएंगी। अध्यक्ष द्वारा वर्ष 2022 के प्रारंभ में निर्गत उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के मुख्य वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के बारे में अवगत कराया गया है कि उक्त कैलेंडर में उल्लिखित 23 परीक्षाएं निर्धारित की गयी थी, जिनमें से अब तक 18 परीक्षाएं सफलतापूर्वक सम्पन्न की जा चुकी हैं शेष 04 परीक्षाओं का आयोजन इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीसीएस मुख्य परीक्षा-2021 का आयोजन दिनांक 12-15 नवम्बर, 2022 के दौरान किया जाना सम्मिलित है तथा शेष एक वन क्षेत्राधिकारी परीक्षा को स्थगित किया गया है। 

सिविल जज जू.डि., वन क्षेत्राधिकारी समेत अन्य परीक्षा के संदर्भ में अग्रेतर कार्यवाही तभी होगी, जब क्षैतिज आरक्षण के संदर्भ में मा. उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड द्वारा पारित आदेश के आलोक में शासन द्वारा आरक्षण प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए आयोग को अवगत कराया जाएगा। अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि आरक्षण से सम्बन्धित उत्पन्न कतिपय विसंगतियों के निस्तारण हेतु आयोग द्वारा प्राप्त लगभग 29 अधियाचनों को शासन को प्रत्यावर्तित कर दिया गया है।

भर्ती कैलेंडर

पुलिस 1521 पद: पुलिस आरक्षी, पीएसी,आईआरबी, अग्निशामक, विज्ञप्ति सात अक्टूबर को और परीक्षा 10 दिसंबर 2022 में

राजस्व 554 पद: राजस्व उप निरीक्षक(पटवारी, लेखपाल), विज्ञप्ति 10 अक्टूबर और परीक्षा आठ जनवरी 2023

वन विभाग 894 पद: वन आरक्षी, विज्ञप्ति 21 अक्टूबर और परीक्षा 22 जनवरी 2023

विभिन्न विभाग 891 पद: सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षा, विज्ञप्ति 28 अक्टूबर और परीक्षा 12 जनवरी 2023

कारागार विभाग 213 पद: बंदी रक्षक, विज्ञप्ति नवंबर के दूसरे हफ्ते में और परीक्षा शारारिक परीक्षण के बाद

विभिन्न विभाग 519 पद: कनिष्ठ सहायक, विज्ञप्ति नवंबर के अंतिम सप्ताह और परीक्षा पांच मार्च 2023 को

कृषि, पशुपालन, उद्यान 463 पद: चारा सहायक से वर्ग 03 के पद, विज्ञप्ति जनवरी 2023 के दूसरे हफ्ते में और परीक्षा 23 अप्रैल 2023

पुलिस 221 पद:एसआई, अग्निशमन द्वितीयअधिकारी, विज्ञप्ति जनवरी 23 के अंतिम सप्ताह और परीक्षा शारारिक परीक्षण के बाद

विभिन्न विभाग 434 पद: पर्यावरण पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक, विज्ञप्ति फरवरी 23 के अंतिम सप्ताह और परीक्षा सात मई 2023 को

विभिन्न विभाग 60 पद: मानचित्रकार/प्रारूपकार,विज्ञप्ति मार्च 23 के तीसरे हफ्ते और परीक्षा चार जून 2023 को

विभिन्न विभाग 91 पद: अन्वेषक कम संगणक, सहायक सांख्यकीय अधिकारी, विज्ञप्ति अप्रैल 23 अंतिम हफ्ते और परीक्षा 23 जुलाई 2023 को विभिन्न विभाग व निकाय 76 पद:जेई, विज्ञप्ति मई 2023 अंतिम हफ्ते और परीक्षा 13अगस्त 2023

राज्य संपत्ति विभाग 14 पद: व्यवस्थापक, व्यवस्था अधिकारी, विज्ञप्ति जुलाई 2023 पहले हफ्ते और परीक्षा 24 सितंबर 2023

विभिन्न विभाग 100 पद: गन्ना पर्यवेक्षक, दुग्ध पर्यवेक्षक, बागान पर्यवेक्षक, विज्ञप्ति जुलाई 2023 अंतिम सप्ताह और परीक्षा आठ अक्टूबर 2023

वन विकास निगम 200 पद: स्केलर, विज्ञप्ति अगस्त 2023 में दूसरे हफ्ते और परीक्षा 19 नवंबर 2023

विभिन्न विभाग 176 पद: वैयक्तिक सहायक, विज्ञप्ति सितंबर 2023 पहले हफ्ते में और परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को

यह भी पढ़ें - इंस्टाग्राम पर युवती की फर्जी ID बनाकर डाली आपत्तिजनक फोटो


Comments