उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बारिश लगातार जारी है। आज रविवार को भी देहरादून सहित सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं बीते चार दिन से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में रुक-रुककर वर्षा जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज देहरादून समेत सात जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इसको लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश के मद्देनजर आपदा प्रबंधन के लिहाज से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। उधर, डीएम ने राजधानी दून में आपदा प्रबंधन से जुड़े तमाम विभागों के अफसरों के साथ ही सभी एसडीएम को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने अपने इलाकों में सक्रिय रहेंगे।
बता दें मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा हो सकती है। देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि, अन्य जनपदों में भी गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार : UKD ने कैंडल मार्च निकाल अंकिता को दी श्रद्धांजलि