उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मानसून के सक्रिय होते ही भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते जंगली जीव आबादी वाले क्षेत्रों में घुसकर अपना आशियाना ढूंढते हैं। बारिश के चलते सांपों के निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिसके चलते क्यूआरटी टीम को आये दिन सांप मिलने की सूचना पर दौड़ना पड़ रहा है। ऐसे ही एक घटना हरिद्वार जिले के जगदीशपुर राजा गार्डन की है। जहां एक घर से कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया। उसे देख घर वाले डर गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने अदय साहस व सूझ बूझ का परिचय देते हुए सुरक्षित रेस्क्यू कार्य किया गया। इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा उसे जंगल में वापस छोड़ दिया गया।