Uttarnari header

कोटद्वार : साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी का शिकार व्यक्ति के लौटाए 36 हजार से अधिक की धनराशि

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 06.08.2022 को आवेदक सोनम ममगाई निवासी बालासोड, कोटद्वार, जनपद पौडी गढवाल ने साईबर सैल को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ रु0 36,977/- की ऑनलाइन ठगी की गयी। साईबर क्राईम सैल टीम पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक उपरोक्त के खाते से कटी धनराशी का लेन-देन विवरण प्राप्त किया गया तथा आवेदक के खाते से कटी उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित * पेमेन्ट गेटवे/बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार* कर आवेदक के खाते में रू0 36,977/- की सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गयी जो कि आवेदक के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें- कोटद्वार : PG महाविद्यालय में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Comments