Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : RD जमा करते समय वादी के थैले से 1 लाख से अधिक की चोरी करने वाला गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 10.09.2022 को आवेदक लोकमणी डोबरियाल पुत्र स्व0 केशवानन्द डोबरियाल, निवासी शिवपुर (नियर वैकअप केफे) कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने पोस्ट ऑफिस रेलवे स्टेशन में आर0डी0 जमा करते समय वादी के थैले से रू0 1,46,000/- (एक लाख छियालीस हजार रूपये) चोरी कर ली है। 

जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0 217/2022, धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार विजय सिंह के नेतृत्व में व0उ0नि0 जगमोहन सिंह रमोला मय कोटद्वार व सीआईयू कोटद्वार टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी/ CCTV फुटेज व अथक प्रयास से मुकदमा उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त बाल अपचारी को मय रू0 60,000/- के साथ बस अड्डा कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें - 25 वर्षो से फरार चल रहे आरोपी को नोएडा से पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार


Comments