उत्तर नारी डेस्क
.jpg)
प्राचार्य द्वारा समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों से "नि-क्षय पोर्टल "पर रजिस्ट्रेशन करवाने एवं "प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान" 2025 को सफल बनाने हेतु स्वैच्छिक पहल करने की अपील की गई। प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि निक्षय पोषण योजना में अधिक से अधिक संख्या में जनसहभागिता होने से निश्चय ही हम "प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत योजना" 2025 को सफल बनाने में सक्षम होंगे। इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर -रेंजर्स के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। स्वयंसेवकों ने अपनी कार्यकुशलता का परिचय देते हुए कार्यक्रम में अनुशासन व्यवस्था को बनाए रखने में योगदान दिया।
इस अवसर पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रुद्रप्रयाग से डॉ. भवानी प्रताप, डॉ. सुरीना थापा लैब टेक्निशियन अमरीब सिद्धिकी एवं लैब टेक्निशियन मोनिका मैथाणी के साथ साथ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.अखिलेश्वर द्विवेदी प्रभारी रोवर- रेंजर्स, डॉ. निधि छाबड़ा वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. जितेन्द्र सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं संयोजक रक्तदान अमृत महोत्सव, डॉ अंजना फर्सवान कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. सीताराम नैथानी,डॉ. ममता शर्मा, डॉ. नवीन चन्द्र खंडूरी, डॉ, सुधीर पेटवाल, डॉ. कृष्णा राणा,डॉ. दीप्ति राणा, डॉ. कनिका बड़वाल, डॉ.तनुजा मौर्या,डॉ. शशि बाला रावत,डॉ दयाधर सेमवाल अन्य प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। छात्र -छात्राओं में विक्रांत चौधरी, विनय नेगी, आशुतोष नेगी, नितिन नेगी, ऋतिक पंवार , ऋतिक टम्टा,मोहित रावत, महेश रावत,साहिना रावत एवं रिया नेगी का विशेष सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें - लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, SDM कौस्तुभ मिश्रा ने नदियों किनारे बसे ग्रामीणों के बीच पहुंचकर लोगों को सतर्क किया