उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की ओर से इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में भारी बारिश की संभावना है। इस के साथ ही मौसम विभाग ने नैनीताल सहित कुमाऊं में तीन दिन 15, 16 व 17 भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही जिला प्रशासन को भी अलर्ट रहने को कहा है। जिसे देखते हुए नैनीताल में डीएम ने 16 सितंबर को कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि तीन दिनों की अवधि में समूचे उत्तराखण्ड में अच्छी वर्षा होने के आसार बने हुए हैं।
भारी वर्षा को देखते हुए सभी लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह भी जारी की गई है। नदी-नालों के करीब नहीं जाने व आवागमन में सावधानी बरनते को कहा गया है। खासकर पर्वतीय इलाकों में अधिक सावधानी बरतने की अपील की गई है। इसे देखते हुए नैनीताल और चंपावत के जिला अधिकारी ने स्कूल बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी की आेर से जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग ने जिले में 16 सितंबर को रेड अलर्ट जारी किया है। इससे जनपद में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है। इसके कारण जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया जा रहा है। हालांकि इस दौरान प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, सभी शिक्षक व अन्य अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने विद्यालयों, कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे।
यह भी पढ़ें- कोटद्वार : हाथी से बचने के लिए गाड़ी छोड़ चट्टान पर चढ़े पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत