उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में लोगों को अपनी जाल में फंसा कर उनकी गाढ़ी कमाई की रकम की ठगी करने वाले कबूतरबाज माँ-बेटे को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों तीन साल से फरार चल रहे थे। आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम से बेरोजगार युवकों से साढ़े 12 लाख रुपए ठग लिए थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के ऊपर 10-10 हजार का इनाम रखा था। अब एसओजी की टीम ने आरोपियों को पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है।
बता दें, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि साल 2019 में थाना दिनेशपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 63/2019 धारा 420/406 भा0द0वि0 के तहत कबूतरबाजी का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर फर्जीवाड़ा कर कुछ युवकों से साढ़े 12 लाख रुपए ठग लिए थे। तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर दिया था, जबकि मां बेटा हरगुन सिंह उर्फ रिंकल व कुलविन्दर कौर निवासीगण इन्द्रा कालोनी रुद्रपुर फरार चल रहे थे। जिसके बाद दोनों के ऊपर दस-दस हजार का इनाम रखा गया। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। आखिरकार 5 सितंबर को एसओजी और दिनेशपुर पुलिस ने मां बेटे को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया। जिन्हें पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें - फेसबुक पर तमंचे के साथ फोटो अपलोड करना युवक को पड़ा महंगा, हुआ गिरफ्तार