Uttarnari header

uttarnari

नकबजनी की घटना नाकाम, चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़े गए चोर

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरी व नकबजनी की घटनाओं में अंकुश लगाये जाने हेतु प्रभावी गश्त व लगातार चैकिग हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में दिनांक-15/16.09.2022 की रात्रि में 112 मे नियुक्त कानि लोकेश तिवारी व कानि दिनेश चन्द्र द्वारा दौराने गश्त तपेड़ा चौराहे के पास स्थित शंकर किराना स्टोर के अन्दर समय 01.30 बजे लाईट जली होने व दुकान के अन्दर से खट-पट की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद दुकान में अंकित मो0न0- पर काल कर दुकान स्वामी को चाबी लेकर तुरन्त दुकान मे बुलाया गया। दुकान का शटर खोला गया तो दुकान के अन्दर दो व्यक्ति अंकित व अर्जुन मौजूद मील। अंकित रस्तोगी के कब्जे से दुकान के 11091/- रूपये तथा अर्जुन सिंह के कब्जे से 29200/- रूपये बरामद हुये। जिनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। 

यह भी पढ़ें - तीर्थयात्रियों के बस का स्टीयरिंग हुआ लॉक, सांसत में आई यात्रियों की जान


Comments