उत्तर नारी डेस्क
किच्छा : हजरत सैयद दादा सरकार वाया वानी रहमतुल्लाह अलैह के एक दिवसीय सालाना उर्स मुबारक के मौके पर महफिल ए कब्बाली के अलावा चादरपोशी व दुआओं का सिलसिला जारी रहा। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के अलावा देश की विभिन्न नगरों से आए प्रसिद्ध कब्बालों ने अपने कलाम से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
ग्राम कठर्रा गऊघाट मे स्थित हजरत सैयद दादा सरकार वाया वानी रहमतुल्लाह का एक दिवसीय सालाना उर्स के मौके पर नातियां कब्बाली का आयोजन किया गया। वहीं अकीदतमन्दों की ओर से चादरपोशी का सिलसिला जारी रहा। अकीदतमंदों ने दुरूद ओ सलाम का नजराना पेश कर दुआएं मांगी। दरगाह कमेटी की ओर से बाहरी जायरीनों के लिए खाने की व्यवस्था के साथ ठहरने का पूरा इंतजाम किया गया। उर्स मुबारक के मौके पर उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश व देश के अन्य नगरों से आए प्रसिद्ध कब्बालों ने अपने कलाम से शमां बांध दिया। नातियां कब्बाली सुनकर लोग झूमने पर मजबूर हो गए। गुशल व कुलशरीफ की रस्म के साथ ही सोमवार सुबह को उर्स मुबारक का समापन हो गया।
यह भी पढ़ें- मंत्री द्वारा किए गए तबादलों को मुख्यमंत्री ने रोका, पढ़ें पूरी ख़बर