Uttarnari header

अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में आयोजित किया गया एक दिवसीय रक्तदान शिविर

उत्तर नारी डेस्क 

आज दिनांक 23 सितंबर 2022 को अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रुद्रप्रयाग एवं रेड क्रॉस सोसाइटी रुद्रप्रयाग के तत्वाधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के लगभग 250 छात्र-छात्राएं, प्राध्यापक वर्ग, कर्मचारी वर्ग, जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं जन समुदाय द्वारा सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि हमें गढ़ केसरी अनुसूया प्रसाद बहुगुणा से सीख लेनी चाहिए जिनके नाम पर महाविद्यालय का नाम रखा गया है जिन्होंने कुली एवं बेगार प्रथा को जड़ से समाप्त करने हेतु अथक प्रयास किए। मुख्य अतिथि ने कोविड कालखंड को याद करते हुए कहा कि किस प्रकार विकसित देश कोविड की रोकथाम करने में असफल रहे वहीं भारत विश्व गुरु की भूमिका में उभरकर सामने आया।

इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रमों में भी सक्रिय रुप से भागीदारी करनी चाहिए जिससे जन समुदाय में चेतना जागृत हो।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही नि-क्षय मित्र योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग जनों हेतु लाभार्थी योजना एवं रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जनपद में चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत रक्तदान एवं ब्लड डाटा बैंक योजना संदर्भित जानकारियां प्रदान की जिसमें 200 प्रतिभागियों ने रक्तदान एवं ब्लड डाटा बैंक हेतु पंजीकरण किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो.पुष्पा नेगी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महाविद्यालय में जनपद के समस्त अधिकारियों का एक मंच पर उपस्थिति होना हमारे लिए सौभाग्य का विषय है। सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए रेड क्रॉस की वैश्विक स्तर पर रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना के बारे में विस्तार से बताया। समाज के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जाने वाले कार्यों को समर्पित भाव से किए जाने का आवाहन किया तथा कहा कि महाविद्यालय परिवार इस प्रकार के सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने हेतु भविष्य में भी भरसक प्रयास करेगा तथा जनपदीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनमानस को  योजनाओं के लाभ हेतु प्रेरित करेगा।

रेड क्रॉस सोसाइटी के मैनेजिंग चेयर पर्सन दीपराज बंगारी ने रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत विस्तृत जानकारी दी तथा महाविद्यालय स्तर पर रेडक्रास सोसायटी के गठन को भी गति प्रदान की इस अवसर पर जनपद मुख्यालय से विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बिन्देश कुमार शुक्ला, रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष दरमियान ज़खवाल, कौशल एवं सेवायोजन विभाग से किशन रावत,  पत्रकार राष्ट्रीय सहारा हरीश गुसाईं एवं पत्रकार हिंदुस्तान कांडपाल जी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ.दलीप बिष्ट के साथ-साथ डॉ.एल. डी. गार्ग्य, डॉ.पूनम भूषण, डॉ. ममता शर्मा, डॉ.अखिलेश्वर द्विवेदी, डॉ. नवीन खंडूरी, डॉ. के. पी. चमोली, डॉ. शिव प्रसाद पुरोहित, डॉ. आबिदा,  डॉ.निधि छाबड़ा , डॉ. बीके शर्मा, डॉ. ममता भट्ट,  डॉ.राजेश शाह, डॉ. सुधीर पेटवाल, डॉ. वीरेंद्र प्रसाद, डॉ.अनुज कुमार,  डॉ. तनुजा मौर्य, डॉ. कनिका, डॉ. प्रकाश फोंदणी, डॉ. गिरिजा प्रसाद रतूड़ी,  डॉ दीपाली रतूड़ी, डॉ.शशिबाला पंवार,  डॉ.डी.डी. सेमवाल , डॉ. सुनीता मिश्रा,  डॉ. दीपक पटेल, डॉ.सोनी आर्य एवं डॉ.रुचिका कटियार एवं समस्त कर्मचारी वर्ग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के संयोजक डॉ. जितेंद्र सिंह कोर्डिनेटर रेड क्रॉस द्वारा किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : विधान सभा भर्ती मामले में लिया गया बड़ा फैसला


Comments