उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में रिसेप्सनिस्ट अंकिता हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आई है। राज्य आपदा मोचन बल यानी SDRF की टीम ने आज शनिवार सुबह अंकिता का शव चीला नहर से बरामद कर लिया है। अंकिता के भाई और पिता ने शव की शिनाख्त की। शव को ऋषिकेश के एम्स ले जाया गया।
बता दें, एसडीआरएफ अधिकारी ने बताया कि, आज सुबह 7:00 बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था, इस दौरान उन्हें एक महिला का शव बरामद हुआ। जिसके बाद एसडीआरएफ ने अंकिता के परिजनों को शव के शिनाख्त के लिए बुलाया था। पीड़िता के भाई और पिता ने शव की शिनाख्त की। उनका कहना है कि शव पर जो कपड़े और अन्य सामान है वह अंकिता का ही है। वहीं पुलिस द्वारा रिसॉर्ट कर्मचारियों से भी शिनाख्त करवाई गई। अंकिता भंडारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : लापता रिसोर्ट की कर्मचारी अंकिता भंडारी मामले में आरोपी गिरफ्तार