उत्तर नारी डेस्क
साइबर ठगी के शिकार हुये 03 पीड़ितों द्वारा साईबर सैल पौड़ी को सूचना दी कि उनके साथ किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ऑनलाईन ठगी की गयी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सेल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल एवं पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण में साईबर क्राईम सैल टीम पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडितों के खाते में धनराशी वापस करवायी गयी। जिनका विवरण निम्नवत हैः-
30 मई 2022 को आवेदक भूपेन्द्र सिंह नेगी निवासी ग्राम बडखेत तल्ला ब्लाक रिखणीखाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को कॉल कर रिश्तेदार होने का झांसा दे कर 13000/-की धनराशि की ऑनलाईन ठगी की गयी है। साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे/बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी 13000/- रुपये की सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी। जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।
14 मार्च 2022 को आवेदिका सीमा पटवाल पत्नी सुरजीत पटवाल निवासी ग्राम डांगू , पोस्ट खांसखेत, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका को झांसा देकर 1,00,000/-रु की धनराशि की ऑनलाईन ठगी की गयी है। साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदिका के खाते से कटी 52,000/-रु की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस करायी गयी । जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है।
29 जुलाई 2022 को आवेदक राशीद अहमद निवासी लकडी पडाव, कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को झांसा देकर 2000/-की धनराशि की ठगी की गयी है । साईबर सैल कोटद्वार द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर आवेदक के खाते से कटी 2000/- रुपये की सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी। जो कि आवेदक के खाते में प्राप्त हो चुकी है ।
आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल को दी जा रही है। सूचना पर साईबर सैल द्वारा तत्परता से कार्य किया जा रहा है, जिसमें जनपद की साइबर सेल को सफलता भी प्राप्त हो रही है। जनपद पुलिस द्वारा साइबर अपराधों से बचने के लिए अपने-अपने थानाक्षेत्रों के स्कूल/कॉलेजो में जाकर स्कूली छात्र-छात्राओं, आमजन एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाकर जागरुक किया जा रहा है।
साईबर पुलिस टीम
निरीक्षक राजेन्द्र सिंह खोलिया (प्रभारी साईबर सैल)
उ0नि0 जयपाल सिंह चौहान
हे0का0प्रो0 दीपक अरोडा
आरक्षी 284 स0पु0 अरविन्द राय
महिला आरक्षी 250 नापु विमला नेगी
आरक्षी 210 ना0पु0 उत्तम सिंह
यह भी पढ़ें - अक्षय कुमार की फिल्म Cuttputlli ने उत्तराखण्ड के लोगों के साथ किया धोखा