उत्तर नारी डेस्क
दिनाँक 31.10.2021 को गोविन्द बल्लभ पन्त इन्जनियरिग संस्थान घुडदौडी जनपद पौड़ी गढ़वाल के तत्कालीन कार्यवाहक कुलसचिव डाक्टर संजीव नैथानी ने कोतवाली पौड़ी पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि संदीप कुमार ने वर्ष 2018-19 में हुई शिक्षको एवं कुलसचिव पदो पर नियुक्ति/ साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब कर दिये थे। प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर कोतवाली पौड़ी में मु0अ0 स0 44/21, धारा 409/477 ए भादवि बनाम संदीप कुमार पंजीकृत किया गया था। जिस सम्बन्ध में शासन स्तर से उच्चस्तरीय एस0 आई0 टी0 जाँच के आदेश पारित किये गये थे। जिसके क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान की अध्यक्षता में जनपद स्तर पर एस0आई0 टी0 गठित की गयी।
एस0आई0टी द्धारा निरन्तर संस्थान के विभिन्न दस्तावेजो की जाँच एवं संस्थान के विभिन्न अधिकारी/कर्मचारियों के बयान अंकित किये गये। एस0 आई0टी0 द्धारा अभि0 संदीप कुमार उपरोक्त के विरुद्ध शिक्षको एवं कुलसचिव पदो पर नियुक्ति/ साक्षात्कार प्रक्रिया के सरकारी महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब करने के प्रमाण उपलब्ध होने के आधार पर पुलिस द्वारा अभियुक्त सन्दीप को आज दिनांक 12.09.2022 को देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। अभि0 संदीप कुमार को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें - ITBP प्रशिक्षण संस्थान में जवान की मौत, जय हिन्द