उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के पैठाणी थाना क्षेत्र से एक दुखद ख़बर सामने आई है। जहां आकाशीय बिजली गिरने से संविदा पर कार्यरत एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर आकर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया है। थाना प्रभारी पैठाणी प्रकाश सिंह राणा ने बताया कि युवक की बिजली गिरने से मौत हुई है। युवक का पोस्टमॉर्टम पौड़ी जिला अस्पताल करवाया जा रहा है।
जानकारी अनुसार, उत्तराखण्ड विद्युत विभाग पौड़ी में संविदा पर कार्यरत युवक 22 वर्षीय प्रकाश राणा पुत्र विक्रम राणा निवासी फलद्वाणी गांव बीते सोमवार शाम पैठाणी के दौला सिरतोली क्षेत्र में बिजली ठीक करने गया था। लेकिन तेज बारिश होने के कारण एक पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। जहां इस दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से प्रकाश की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।
बताया जा रहा है कि प्रकाश की उम्र मात्र 22 साल थी और उसकी कुठकांडई में बिजली की दुकान है। प्रकाश घर का अकेला बेटा था। जबकि उसकी दो बहनें हैं। पिता बाहर प्राइवेट नौकरी हैं। वहीं, इस संबंध में एसएचओ रमोला ने बताया कि युवक की मौत प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जिस समय हादसा हुआ उस समय उसके साथ कोई भी नहीं था। हालांकि प्रकाश का पहना हुआ कपड़ा जला हुआ जरूर है। रमोला ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड परिवहन निगम को मिले 100 करोड़, CM धामी ने CM योगी का किया आभार व्यक्त