Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : सत्यापन अभियान में पुलिस ने काटा 13 रिजॉर्ट मालिकों का चालान

उत्तर नारी डेस्क


प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला सन्तोष सिंह कुंवर एवं प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर हरिओमराज चौहान के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल/ रिजॉर्ट के सत्यापन हेतु पुलिस टीम गठित कर लगातार सत्यापन अभियान चलाते हुए होटल/ रिजॉर्ट की चेकिंग कर निगरानी की जा रही है। दिनांक 29.09.2022 को थाना क्षेत्र में होटल रिजॉर्ट की चेकिंग के दौरान लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा नीलकंठ रोड पर 13 ऐसे रिजॉर्ट जिनके द्वारा रिजॉर्ट के कर्मचारियों का सत्यापन नहीं कराया था उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत रु0 2,20,000/- के माननीय न्यायालय सम्बन्धी चालानी-कार्यवाही की गयी। साथ ही एसडीएम श्रीनगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर तथा तहसीलदार श्रीनगर/ निरीक्षक नगर पालिका के साथ एक जॉइन्ट होटल रेस्टोरेंट की चेकिंग गयी। जिसमें मौके पर सभी होटल व्यवसायियों के आवश्यक दस्तावेज चेक किए गए। तथा होटल में प्रतिदिन ठहरने वाले यात्रियों को वेरीफाई कर सभी की आईडी प्रूफ मौके चेक किया गया। उक्त चेकिंग सत्यापन अभियान जनपद पुलिस द्वारा लगातार जारी है।

 रिजॉर्ट जिनके विरूद्ध कार्यवाही की गयी 

1. आथितय रिजॉर्ट

2. एलीगेटर कैंपर रिजॉर्ट 

3. 3.हिमालयन जिप्सी रिजॉर्ट

4. MJ रिजॉर्ट

5. अंतरिम रिपोर्ट

6. क्रिक फॉरेस्ट रिजॉर्ट

7. जंगल रिट्रीट रिजॉर्ट

8. कैंप ग्रुप रिजॉर्ट

9. एस्पेन एडवेंचर रिजॉर्ट 

10. पाम वैली रिजॉर्ट

11. अंबिका रिजॉर्ट 

12. गुरुग्राम रिजॉर्ट 

13. HR26 रिजॉर्ट

यह भी पढ़ें - किच्छा: सरकारी बंजर की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण, अवैध भवन ध्वस्त


Comments