उत्तर नारी डेस्क
अंकिता हत्याकांड मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को हुआ स्थानांतरित
जनपद पौड़ी गढ़वाल की निवासी और ऋषिकेश स्थित वनंतरा रिजॉर्ट की कर्मी अंकिता भण्डारी की गुमशुदगी का मुकदमा 22 सितंबर को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित हुआ। जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर मुख्य अभियुक्त वनंतरा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित सहित 02 अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केस वर्कआउट कर हत्यारों को सलाखों के पीछे पहुचाया तथा पीड़िता का शव SDRF, जल पुलिस एवं गोताखोरों की टीम द्वारा चीला पावर हाउस के बैराज के पास से बरामद कर लिया है। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गई है। वहीं सीएम के आदेश से आरोपियों के गैर कानूनी रुप से बने रिजॉर्ट पर देर रात्रि बुल्डोजर चलवाकर कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही सम्बन्धित पटवारी को निलम्बित करने के आदेश शासन द्वारा दे दिए गए हैं।
वहीं पुलिस ने सम्मानित जनमानस से अपील की है कि सोशल मीडिया में अनावश्यक टिप्पणी कर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश न करें। अग्रिम कार्यवाही किये जाने में पुलिस का सहयोग करें।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में राजस्व पुलिस व्यवस्था हो समाप्त, विधान सभा स्पीकर खंडूड़ी ने CM धामी से किया आग्रह