उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। सड़क हादसों का ग्राफ भी काफी बढ़ गया है। वहीं अब ख़बर पौड़ी जिले के श्रीनगर भटौली गांव से आ रही है। जहां बीती देर रात खिरसू से आ रही एक टाटा सूमो खाई में जा गिरी। इस हादसे में सूमो सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह दूध ले जा रहे वाहन चालकों की नजर खाई में गिरी गाड़ी पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना लोगों और पुलिस को दी। जिस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को वाहन से निकाल कर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है। घटना में वाहन चालक अर्जुन सिंह (35) और देवसिंह (40) पुत्र स्व बलबीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों लोग भटौली गांव के ही रहने वाले थे।
श्रीनगर एसआई रणवीर रमोला के अनुसार, पुलिस को आज सुबह ही इस घटना की जानकारी मिली। सूचना मिलते पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और शवों को वाहन से निकाल कर पोस्टमार्ट के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल भेज भेज दिया। उन्होंने कहा कि घटना देर रात की है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के लिए पोर्टल लांच कर सरकार ने नागरिकों से मांगे सुझाव