उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजुनाथ टी सी के आदेशानुसार अपराधों की रोकथाम के क्रम में एस.ओ.जी. उधम सिंह नगर टीम द्वारा बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत सरका गांव में सड़क किनारे एकान्त पर बने गोदाम में छापेमारी कर नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्टरी का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने नामी कंपनियों का भारी मात्रा में नकली सीमेंट बरामद। एक्सपायर्ड सीमेंट के जमे हुये कट्टो को विभिन्न उपकरणों की मदद से पीसकर पुनः बेचने हेतु तैयार किया जा रहा था। फेक्ट्री पर मौके पर मौजूद अरविन्द पाल, विनोद, इकबाल, फरीद व अमर सिंह को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा गया।
बरामदा माल
1-210 कट्टे सीमेन्द्र एक्सपायर्ड अल्ट्राटेक
2-185 कट्टे सीमेन्टे तैयारशुदा अल्ट्राटेट (मिलावटी)
3-818 कट्टे खाली अल्ट्राटेट सीमेन्ट
4- एक वाहन टाटा 410 संख्या UKO4CA6983
5- दो इलैक्ट्रानिक तराजू
6- दो लोहे की बड़ी कीप (सीमेन्ट भरने हेतु
7- एक लोहे की जाली सीमेन्ट छानने के लिये सीमेन्ट के डल्लो की पीसने के लिये
8- एक दुरमुट
9- चाकू, वाईपर, लोहे की कुन्डी, लोहे का स्टैण्ड कीप रखने के लिये तसले।
10-दो मोटरसाईकिल एचएफडीलक्स
यह भी पढ़ें - CM धामी ने किसाऊ बांध बहुद्देशीय परियोजना पर आयोजित बैठक में किया प्रतिभाग