Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के लिए गर्व का पल, उत्तराखण्ड पुलिस के दो अधिकारियों को मिला FICCI स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड

उत्तर नारी डेस्क 

प्रदेश के लिए गर्व का पल, DGP के निर्देशन में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के दो अधिकारियों को मिला FICCI स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड, देश भर के राज्यों, सेंट्रल पैरा मिलिट्री ऑर्गेनाइजेशन आदि 192 एंट्रीज में पाया उत्तराखण्ड के दो अधिकारियों ने स्थान उत्तराखण्ड पुलिस ने एक बार फिर प्रदेश का मान राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया है। 

आज नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ( FICCI ) द्वारा केवल खुराना, IG SCRB/ DG HG & Civil Defence को Road Safety & Traffic Management श्रेणी के तहत सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था हेतु बनाए गए Uttarakhand Traffic Eyes App और श्री अजय सिंह, SSP STF को Cyber Crime Management श्रेणी में स्मार्ट पुलिसिंग की पहलों के लिए शुरू किए गए e-Suraksha Chakra 2.0 के लिए FICCI स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड प्रदान किया गया। DGP अशोक कुमार ने दोनों अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन आगे भी बेहतर पुलिसिंग में जारी रखने हेतु प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें - खोया हुआ मोबाइल फोन वापस लौटाकर बृद्ध दंपति के चेहरे पर लौटाई मुस्कान

Comments