Uttarnari header

uttarnari

बेटे ने ही खुद के घर में की थी चोरी

उत्तर नारी डेस्क 


कल दिनांक 8/9/2022 को पार्वती देवी पत्नी स्व.आलम सिंह निवासी-जलचौरा मल्ला थाना गैरसैंण ने चौकी मायथान में आकर सूचना दी कि उनके घर की अलमारी से एक सोने की मटर माला चोरी हो गई है, तथा उसे अपने पुत्र गजेंद्र सिंह पर शक है। सूचना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा थाना गैरसैंण को तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर घटना में लिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के आदेश दिए गए। महोदया के आदेश के अनुपालन में थाना गैरसैंण में मुकदमा अपराध संख्या 23/22 धारा 380 आईपीसी बनाम गजेंद्र सिंह पंजीकृत किया गया, साथ ही माल मुल्जिमान की तलाश हेतु  टीम गठित की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुछ ही घंटों में अभियुक्त गजेंद्र सिंह निवासी-जलचौरा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने का आदी है, उसने अपने घर की अलमारी से सोने की मटर माला चोरी की, एवं चोरी की गई मटरमाला के दो दाने तोड़ कर उसने अपने सहयोगी महिपाल पुुत्र प्रेेमसिंह ग्राम कुशरानी थाना गैरसैंण के साथ मायथान बाजार में सुनार महेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी कोर्ट मायथान को बेच दिए हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्त महिपाल पुत्र-प्रेमसिंह निवासी-उपरोक्त को मौके पर धारा 41का नोटिस देकर जमानत दी गयी। दोनों अभियुक्तों को चोरी किये माल के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

 नाम पता अभियुक्त गण

1. गजेंद्र सिंह पुत्र- स्व.आलम सिंह, निवासी- ग्राम जलचौरा मल्ला, चौकी मायथान, थाना गैरसैण,जनपद- चमोली।

2. महिपाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी- कुश रानी तल्ली, थाना गैरसैण, जनपद-चमोली।

3. महेश कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी-मायथान थाना-गैरसैण, जनपद- चमोली।

 बरामदगी माल

6 दाने मटरमाला सोने के (कीमत करीब 50000₹)

यह भी पढ़ें - फर्जी सर्टिफिकेट व दस्तावेज लेकर अग्निवीर बनने पिथौरागढ़ पहुँचा बागपथ का युवक, गिरफ्तार


Comments