उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूडी भूषण ने राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को विधानसभा में नियम विरुद्ध तदर्थ नियुक्तियों पर प्राप्त जांच रिपोर्ट और उस पर लिये गए निर्णयों से अवगत कराया। वहीं राज्यपाल ने भी निर्धारित समय के पूर्व जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विशेषज्ञ समिति के प्रयासों को सराहा और विधानसभा द्वारा लिए गए निर्णयों पर संतोष व्यक्त किया तथा विधानसभा की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाने का सुझाव दिया।
बता दें, बीते शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण ने विधानसभा में प्रेस वार्ता की थी। जहां उन्होंने बताया कि विधानसभा में हुईं भर्तियों की जांच के लिए बनी तीन सदस्यीय विशेषज्ञ जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। इस रिपोर्ट की सिफारिश के आधार पर उन्होंने 2016 में हुईं 150 तदर्थ नियुक्तियां, 2020 में हुईं छह तदर्थ नियुक्तियां, 2021 में हुईं 72 तदर्थ नियुक्तियां और उपनल के माध्यम से हुईं 22 नियुक्तियां रद्द कर दी हैं। उन्होंने कहा कि समिति ने अपनी जांच में पाया है कि इन भर्तियों में नियमों का पालन नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में राजस्व पुलिस व्यवस्था हो समाप्त, विधान सभा स्पीकर खंडूड़ी ने CM धामी से किया आग्रह