Uttarnari header

uttarnari

छुट्टी पर आए फौजी की संदिग्ध मौत

उत्तर नारी डेस्क



हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां महार रेजिमेंट शाहजहांपुर में तैनात सूबेदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह नौ दिन पहले छुट्टी पर घर आए थे और बीते बुधवार की सुबह पांच बजे वह अपने कुत्ते को लेकर घूमने के लिए गए थे। इसके बाद घर पहुंचे और निर्माणाधीन तीसरी मंजिल पर चले गए थे। काफी देर तक जब वह नीचे नहीं आए तो परिजन उन्हें देखने गए। मौके पर वह बेहोशी की हालत में मिले। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। जिसके बाद आज रानीबाग में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

बता दें गोविंदपुर गढ़वाल कमलुवागांजा निवासी 45 साल त्रिलोक सिंह कार्की पुत्र स्व. दिलीप सिंह कार्की वर्ष 1994 में महार रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। हाल में वह शाहजहांपुर में बतौर सूबेदार तैनात थे। पुलिस विभाग में तैनात मृतक के भजीते विजय सिंह कार्की ने बताया कि उसके चाचा छह सितंबर को छुट्टी पर घर आए थे।

यह भी पढ़ें- शिक्षक प्रदीप नेगी को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने किया सम्मानित

Comments