पंडित राजेन्द्र प्रसाद बेबनी
वार:---------शुक्रवार
तिथी:-----13:-त्रयोदशी:-26:30श्राध्द:
पक्ष:-------कृष्णपक्ष
माह:-------आश्विन 7प्रविष्टे गये
नक्षत्र:------मघा:-27:49
योग :-------सिद्ब:-09:54
करण:------गर :-13:58
▪️ सूर्य ---------कन्या
▪️चन्द्रमा:-------सिहं
▪️मंगल -------वृष
▪️बुध -------कन्या
▪️ गुरु --------मीन
▪️ शुक्र ---------सिह
▪️ शनि -------मकर
▪️राहू ---------मेष
▪️केतु ---------तुला
सुर्योदय:------06:30
सुर्यास्त:-------18:30
दिशा शूल------पश्चिम
निवारण उपाय:---दही का सेवन
ऋतु :---------शरद-ऋतु
गुलीक काल:---07:47से 09:18
राहू काल:------10:49से12:19
अभीजित-------11:55से12:52
विक्रम सम्वंत .........2079
शक सम्वंत ............1944
युगाब्द ..................5124
सम्वंत सर नाम:------नल
🌞चोघङिया दिन🌞
चंचल:-06:30से08:00तक
लाभ:-08:00से09:30तक
अमृत:-09:30से11:00तक
शुभ:-12:30से14:00तक
चंचल:-17:00से18:30तक
🌓चोघङिया रात🌗
लाभ:-21:30से23:00तक
शुभ:-00:30से02:00तक
अमृत:-02:00से03:30तक
चंचल:-03:30से05:00तक
आज के विशेष योग
वर्ष का174वाँ दिन, भद्रा प्रारंभ 26:31 से दिनांक 24/9/2022 को 14:55 तक पृथ्वी-लोक अशुभ पूर्व, त्रयोदशी -मघा श्राद्ध, प्रदोष, कलियुगादि, शरद् समाप्त, राष्ट्रीय आश्विन मास प्रारंभ, सूर्य सायनतुला में 06:35, दक्षिण गोल प्रारंभ, विषुवदिन, दिन -रात बराबर, सिद्धियोग 27:50से सूर्योदय,
🏡👉वास्तु टिप्स👈🏡
पूजा घर या पूजा स्थल के ऊपर गुम्बज या शीर्ष ना रखे।
सुविचार
निन्दा करो तो अपनी करो, स्तुति करो तो दूसरों की करो।
💊💉आरोग्य उपाय🌿🍃
हरे प्याज़ के घरेलू उपचार :-
जुकाम से मिलती है राहत
हरा प्याज में एंटी-बैक्टेरिया के गुण पाए जाते हैं जोकि हमारे पाचन क्रिया को बनाए रखने में सहायक होता है। इसके सेवन से जुकाम से तो दूर रहते हैं साथ ही फ्लू जैसी विभिन्न प्रकार के बीमारियों से लड़ने में सहायक है।
दमा के रोगियों के लिए लाभदायक
अस्थमा की समस्या से परेशान लोग अपने डाइट में हरा प्याज को जरूर शामिल करना चाहिए। इसमें एंटीहिस्टामिन जैसे तत्व पाए जाते हैं जोकि अस्थमा रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
🐑🐂 राशिफल🐊🐬
🐏 राशि फलादेश मेष :-
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल बनेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में मातहत साथ देंगे। प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
घर, दुकान, फैक्टरी व शोरूम इत्यादि के खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी। कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं। रुके काम बनेंगे। घर-बाहर उत्साह व प्रसन्नता से काम कर पाएंगे।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। मनपसंद व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। विद्यार्थी वर्ग अपने कार्य उत्साह व लगन से कर पाएगा। धन प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। प्रमाद न करें।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
स्वास्थ्य के संबंध में लापरवाही न करें। स्वास्थ्य पर व्यय होगा। दु:खद समाचार मिल सकता है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। कुसंगति से हानि होगी। भावना में बहकर महत्वपूर्ण निर्णय न लें। नौकरी में कार्यभार रहेगा। लाभ होगा।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
समाजसेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। खोई हुई वस्तु मिलने के योग हैं। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जोखिम व जमानत के कार्य बिलकुल न करें।
👩🏻🦰 राशि फलादेश कन्या :-
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कारोबार अच्छा चलेगा। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। प्रतिद्वंद्विता में वृद्धि होगी। किसी आनंदोत्सव में भाग ले सकते हैं।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
किसी तरह से बड़ा लाभ होने की संभावना है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। किसी तरह के विवाद में विजय प्राप्त होगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में नया कार्य मिल सकता है।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
बेवजह चिड़चिड़ापन रहेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। कार्य में मन नहीं लगेगा। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। थकान व कमजोरी रह सकती है। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। दूसरों से अधिक अपेक्षा न करें।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
कार्यक्षेत्र के लिए नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। बिगड़े काम बन सकते हैं। समाजसेवा करने का मन बनेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। व्यस्तता रहेगी। आराम का समय नहीं मिलेगा। थकान रहेगी।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
किसी धार्मिक यात्रा की योजना बनेगी। पूजा-पाठ में मन लगेगा। मानसिक शांति के लिए किए गए प्रयास सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। प्रसन्नता रहेगी।
🐡 राशि फलादेश मीन :-
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
वाहन व मशीनरी इत्यादि के प्रयोग में लापरवाही न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें। अपेक्षित कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यापार ठीक चलेगा।
कुंडली से सम्बन्धित अन्य समस्याओं और उनके निराकरण हेतु संपर्क करें - पंडित राजेंद्र प्रसाद बेबनी
मोबाइल नंबर - 91 78953 06243
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की छात्रा वैष्णवी पहुँची कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर