उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 10.9.2022 को ग्राम प्रधान जोशा थाना मुनस्यारी द्वारा थाना मुनस्यारी को सूचना दी की एक अज्ञात शव नाम पता अज्ञात उम्र करीब 55 वर्ष नेपाली मूल का मृत अवस्था में ग्राम जोशा को जाने वाली पगडंडी में पढ़ा है। जो मानसिक रूम विक्षिप्त था तथा शराब पीने का आदि था, गांव में ही घूमता रहता था थाना मुनस्यारी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही करने के पश्चात उक्त शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया गया है। उक्त शव को शिनाख्त हेतु 72 घंटे तक मोर्चरी पिथौरागढ़ में सुरक्षित रखा जाएगा तत्पश्चात पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही संपन्न की जाएगी।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने धारचूला मे हुए नुकसान का किया हवाई सर्वेक्षण, DM से लिया नुकसान का ब्योरा