Uttarnari header

uttarnari

ड्रोन की मदद से पुलिस ने पकड़ा कच्ची शराब का जखीरा, 5000 लीटर लाहन की गई नष्ट

उत्तर नारी डेस्क 

अवैध शराब के अड्डों की तलाश में ड्रोन कैमरे से सर्च अभियान चलाते हुए लक्सर पुलिस ने घनी झाडियों व गहरे पानी के बीचों-बीच बनाई जा रही कच्ची शराब की भट्टी का भंडाफोड किया। 

SHO लक्सर यशपाल बिष्ट के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान प्रतापपुर के पास से 130 ली0 अवैध कच्ची शराब, 05 अवैध शराब की भट्टिया, 02 सिलेण्डर, 01 गैस चूल्हा, शराब निकालने के बरतन, कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। कुल 09 ड्रम में भरकर गढ्ढों में दबाई गयी लगभग 5000 ली0 लाहन को भी मौके पर नष्ट किया गया है। ड्रोन की चहलकदमी देख फरार हुए प्रतापपुर निवासी अभियुक्त चांदवीर, पिंकी, टीटू व अरविन्द तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें - मारपीट व लूट के आरोपी गिरफ्तार, शेष फरार आरोपी की तलाश जारी


Comments