Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के इन तीन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। साथ ही बारिश से ठंड में भी इजाफा हो रहा है। जिसको देखते हुए देहरादून, टिहरी और बागेश्वर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश  की संभावना जताई है। इसी के साथ कई जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, राज्य के देहरादून, टिहरी तथा बागेश्वर जनपदों के इन जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बौछारें पड़ने और बिजली गिरने की भी आशंका है। ऐसे में मौसम विभाग ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- PM मोदी के जन्मदिन पर CM धामी ने शहीदों के आवास पहुंचकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की

Comments