उत्तर नारी डेस्क
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज मंगलवार को यलो अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार को कुछ स्थानों और दोपहर बाद देहरादून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है।
उत्तराखण्ड में नौ सितंबर से एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम केंद्र ने जारी किया यलो अलर्ट
वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में मंगलवार को कुछ स्थानों और दोपहर बाद देहरादून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ने की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों व दून समेत अन्य मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है। गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है।
यह भी पढ़ें - अक्षय कुमार की फिल्म Cuttputlli ने उत्तराखण्ड के लोगों के साथ किया धोखा