Uttarnari header

uttarnari

3 किलो 250 ग्राम अवैध भांग की पत्ती के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक जनपद चमोली श्वेता चौबे के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में चौकी गौचर पुलिस द्वारा दौराने गस्त दिनांक 02/10/2022 को कमेड़ा पेट्रोल पंप के पास से 01 अभियुक्त राजकुमार को 03 किलो 250 ग्राम अवैध भांग की पत्ती के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से 3490/ रूपए भी बरामद हुए जो अभियुक्त द्वारा अवैध भांग की पत्ती बेचकर कमाए थे।

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग  में धारा 60 सी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पूछताछ अभियुक्त

अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 05-06 साल से कमेड़ा पेट्रोल पंप के पास शिव मंदिर में काम करता है, उसके द्वारा भांग की पत्ती का चूरा  मजदूर तथा आस पास के लोगों को बेचा जाता था।

बरामदगी विवरण

 03 किलो 250 ग्राम अवैध भांग की पत्ती

गिरफ्तार अभियुक्त 

राजकुमार पुत्र स्व. राजेश कुमार निवासी- ग्राम कंजरपालम नियर जगदम्बा मार्केट जिला वर्मा कैंप आंध्रप्रदेश हाल निवास शिव मंदिर नियर कमेड़ा पेट्रोल पंप थाना- कर्णप्रयाग चमोली उम्र- 45 वर्ष

यह भी पढ़ें - स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालने वाले स्कूल वैन चालक गिरफ्तार, वैन सीज


Comments