Uttarnari header

uttarnari

1.890 किग्रा0 चरस के साथ 1 महिला गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा चरस, स्मैक व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 27.10.2022 को पुलिस उपाधीक्षक ऑप्स, परवेज अली के पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चौकी ऐंचोली के पास चैकिंग के दौरान पिथौरागढ़ की तरफ से आ रहे एक स्कॉर्पियो वाहन को रोककर चैक किया गया, जिस दौरान वाहन से एक महिला बाहर निकली तथा बैग को पीठ पर टांगकर तेजी से घाट की तरफ दौड़ने लगी, जिस पर पुलिस टीम द्वारा महिला को रोककर भागने का कारण पूछते हुए उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम बेलमती पत्नी सोहन सिंह, निवासी- ग्राम बांलिग थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 36 वर्ष बताया। 

पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला के बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग के अन्दर से चरस बरामद हुई। उक्त बरामद चरस को इलेक्ट्रॉनिक तराजू में तोलने पर इसका वजन 1.890 किग्रा0 निकला। महिला से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मैं उक्त चरस को कालिका, धारचूला से लाई हूँ तथा इसे बरेली में बेचने के लिए जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/20 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता महिला अभियुक्ता:-

1. बेलमती पत्नी सोहन सिंह, निवासी- ग्राम बांलिग थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र- 36 वर्ष।

बरामद माल का विवरण:- 1.890 किलोग्राम चरस।

यह भी पढ़ें - नाबालिग चला रहा था बोलेरो टैक्सी, वाहन सीज


Comments