उत्तर नारी डेस्क
UKSSSC पेपर लीक मामले में 9 और को जमानत मिल गई है। आपको बता दें, अब तक 17 लोगों की जमानत हो चुकी है। जबकि 5 अभियुक्तों की जमानत खारिज कर दी गई है। जानकारी अनुसार सभी को एक-एक लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो जमानती प्रस्तुत करने की शर्त पर जमानत पर रिहा किया जाएगा। जिन 9 लोगों को जमानत मिली है, उनके कब्जे से इस केस से जुड़े दस्तावेज या धन रिकवरी STF नही क़र पाई जिसके चलते इन्हे जमानत मिल गई है।
जबकि जिन 5 लोगों को जमानत खारिज हुई है, उनसे पास से अब तक पेपर लीक से संबंधित दस्तावेज और धन की रिकवरी हुई थी। इसी वजह से उन्हें जमानत नहीं मिल पाई है। बता दें,स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच के दौरान एसटीएफ ने कुल 41 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से 18 आरोपियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से नौ आरोपियों को दिवाली से पहले जमानत मिल चुकी है।।
यह भी पढ़ें - मिनी बैंक संचालक से हुई "ब्लाइंड लूट" का पर्दाफाश, UP के 4 शातिर गिरफ्तार