उत्तर नारी डेस्क
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बीते सोमवार को राज्य में कानून-व्यवस्था के संबंध में समस्त जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। जहां बैठक में पुलिस-प्रशासन में हर स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। वहीं, समीक्षा बैठक के बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने प्रेसवार्ता में कहा कि प्रदेश में आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार और स्वयं मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की है। सीएम ने भी निर्देश दिए कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि क्राइम का निस्तारण सही ढंग से होना चाहिए। आपराधिक घटनाओं में किसी निर्दोष को पकड़ना गलत है।
इस दौरान ACS राधा रतूड़ी ने UP पुलिस पर कहा कि कई बार यूपी पुलिस निर्दोष को पकड़ कर कहती है कि हमने मामला सुलझा लिया है। ये भी गलत है। यदि निर्दोष को सजा देंगे तो उससे 99 और अपराधी पैदा होंगे। अपराध की सही तरीके से विवेचना कर दोषियों को ही सजा मिलनी चाहिए।
लेकिन देर शाम एसीएस ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड पुलिस अच्छा काम रही है। कई आपराधिक मामलों में दोनों राज्यों की पुलिस मिल कर काम कर रही है और उनका खुलासा भी कर रही है। बड़े-बड़े अपराधी पकड़े भी जा रही है।
आशय यही था कि निर्दोष व्यक्ति किसी भी मामले में न फंसे और वास्तविक दोषियों के विरुद्ध ही कड़ी कार्रवाई हो। इस मौके पर डीजीपी अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, आईजी ए. पी. अंशुमन, अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - निकाह में आई डेढ़ साल की बच्ची का पानी के टैंक में मिला शव



