Uttarnari header

uttarnari

ACS राधा रतूड़ी ने की कानून-व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों संग बैठक, ये दिए निर्देश

 उत्तर नारी डेस्क 

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में कानून-व्यवस्था के संबंध में समस्त जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में पुलिस-प्रशासन में हर स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए गए। आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को अपराधिक तत्वों पर निगरानी, ट्रैफिक व्यवस्था मजबूत करने, पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने, पटाखों की बिक्री के दौरान एसओपी, एनजीटी तथा माननीय न्यायालय के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। 

अपर मुख्य सचिव रतूड़ी ने कहा कि रेवन्यू पुलिस के कार्यों का हस्तान्तरण रेगुलर पुलिस को प्रथम चरण में अगले छः माह में 6 थानों और 20 चौकीयों में सुनिश्चित कर दिया जाएगा। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को इस सम्बन्ध में  प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। रतूड़ी ने कहा कि राज्य में ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 मिशन को सफल बनाने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाने, स्कूल कॉलेजों में पैरेन्टस-टीचर्स बैठकें आयोजित करने के साथ ही शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के साझे प्रयासों की आवश्यकता है। बैठक में डीजीपी अशोक कुमार, विशेष सचिव अभिनव कुमार, आईजी ए. पी. अंशुमन, अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समस्त जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - धनतेरस व दीपावली पर ये रहेगा रूट प्लान, इसे देखकर ही घर से निकलेें


Comments