Uttarnari header

uttarnari

बदरीनाथ धाम पहुंचकर CM धामी ने की पूजा-अर्चना, विकास कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रातः बदरीनाथ धाम के दर्शन व पूजा-अर्चना करते हुए प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बदरीनाथ धाम में विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री धामी ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, सीडीओ डा.ललित नारायण मिश्र, अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी सहित निर्मादायी संस्थाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : UKD ने सरकार से सुखरौ पुल पर वाहनों की आवाजाही की मांग को लेकर दिया धरना

Comments