उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की योगनगरी ऋषिकेश से एक दुखद ख़बर सामने आ रही है। जहां बीती शनिवार देर रात रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सेना चौक के पास बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार हादसे में बाल-बाल बच गया। जानकारी अनुसार रुड़की में हुए हादसे में बाइक सवार की सेना के वाहन से टक्कर हुई थी। बताया जा रहा है कि बिजनौर उप्र निवासी गौरीशंकर लंढोरा में वैध का काम करता था। शनिवार की देर शाम वह किसी काम से अपने परिचित बबलू के साथ रुड़की आया हुआ था। देर रात को वह बाइक से वापस लंढोरा जा रहे थे। जैसे ही गौरी शंकर की बाइक सेना चौक के पास पहुंची तो सामने से आ रहे सेना के वाहन ने इसे अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद सेना के वाहन में सवार सेना के जवान घायल बाइक सवार को सेना के अस्पताल में ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने गौरीशंकर को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की सूचना मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। फ़िलहाल पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। सिविल लाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान का कहना है कि तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने गढ़वाल रेजीमेंट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

.jpg)

