उत्तर नारी डेस्क
उधम सिंह नगर के पुलिस विभाग के आलाधिकारी किच्छा के जाम में फंस गए तो वह खुद पैदल ही टैपों को रोकने के लिए एएएसपी मनोज कुमार कत्याल दौड़ पड़े। इसकी जानकारी जब शहर कोतवाल धीरेंद्र कुमार को लगी तो वह पैदल ही घटनास्थल पर पहुंचे और उसी आटो पर बैठ कर उसे कोतवाली ले गए। हाकिम की नाराजगी दूर करने के लिए पुलिस का आटो चालकों के खिलाफ अभियान जारी है।
मंगलवार को बंड़िया में हुए शम्भू हत्याकांड को लेकर एएसपी मनोज कुमार कत्याल सरकारी वाहन से जब किच्छा से रुद्रपुर जा रहे थे। किच्छा नगर के मुख्य बाजार में दर्जनों आटो चालक सवारियों को बैठाने के लिए जगह जगह खड़े हुए थे। इस कारण जाम लग गया। रोड पर जाम की स्थिति देख एएसपी ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी और खुद ही आटो हटाने के लिए पैदल निकल पड़े, किच्छा शहर कोतवाल धीरेंद्र कुमार दौड़े कर बाजार पहुंचे। एएसपी ने नगर की जर्जर यातायात व्यवस्था पर नाराजगी जताई तो कोतवाल खुद ही आटो में बैठकर उसे कोतवाली ले गए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : युवाओं के लिए अच्छी ख़बर, होमगार्ड के 900 पदों पर जल्द होगी भर्ती