Uttarnari header

मॉनसून की विदाई से पहले उत्तराखण्ड में बारिश का येलो अलर्ट जारी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में मॉनसून अपनी विदाई पर है। वहीं बारिश के साथ बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखण्ड के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। 

उत्तराखण्ड मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी कुमाऊं और गढ़वाल के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। 

यह भी पढ़ें - एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत

Comments