Uttarnari header

uttarnari

नकली नोटों के मामले भी e-FIR के माध्यम से जल्द होंगे दर्ज, अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

 उत्तर नारी डेस्क 

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून में आरबीआई द्वारा उत्तराखण्ड राज्य हेतु आयोजित बैंकों की 17वीं राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में नकली नोटों के मामलों को भी e-FIR के माध्यम से दर्ज किए जाने की व्यवस्था जल्द बनाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों से उत्तराखण्ड के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं देने का अनुरोध किया। 

उन्होंने वित्तीय अपराधों को रोकने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के अधिकारियों व कमर्शियल बैंकों के एक साझा ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित करने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा RBI तथा बैंकों के सुरक्षा कर्मियों को अग्निशमन, सुरक्षा आदि में प्रशिक्षण एवं सहायता हेतु यथासंभव सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बैंकों को भी निर्देश दिए कि बैंक अपने परिसरों में पूर्णतः CCTV कैमरों की व्यवस्था करें।

बैठक में अपर सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल, आरबीआई सुरक्षा सलाहकार प्रभात रंजन, आरबीआई डॉ. इशान शुक्ला, सीजीएम एसबीआई दिल्ली सर्कल कल्पेश अवासिया समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें - राफ्टिंग के दौरान राफ्ट पलटने से 1 पर्यटक की मौत, 8 को किया रेस्क्यू



Comments