उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में 15 अक्टूबर को मानसून विदा हुआ है। हालंकि इस दौरान उत्तराखण्ड में मानसून की बारिश सामान्य से कुछ अधिक रही। वहीं, राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आसमान साफ है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है।
उत्तराखण्ड में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। निचले क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं।
हो सकती है हल्की बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों पर और शेष जनपद में कहीं कही हल्की बारिश हो सकती है।
केदारनाथ की चोटियों में रुक-रुककर बार्फबारी
इन दिनों केदारनाथ की चोटियों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है। इसके अलावा बीते दिनों गंगोत्री और यमुनोत्री में भी हिमपात हुआ। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी दर्ज की गई है।
मुनस्यारी व आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि
उत्तराखंड के हिमालय की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जारी है। नंदा देवी से आदि कैलास और ओम पर्वत तक बर्फबारी हुई। धारचूला के उच्च हिमालय में कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग पर छियालेख से आगे हल्की बर्फबारी हुई है। मुनस्यारी में ओलावृष्टि के बाद से बारिश हुई। इससे अभी से दिसंबर जैसी ठंड पड़ने लगी है।
अधिकांश जगह आसमान रहा साफ
बुधवार को कुमाऊं मंडल राज्य के अधिकांश जगहों पर आसमान साफ बना रहा। हालांकि दोपहर बाद चम्पावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जनपदों में कई जगहों पर बारिश भी हुई। हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें - हाईकोर्ट शिफ्टिंग मुद्दे पर भिड़े अधिवक्ताओं के दो गुट



