Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने एक सप्ताह के भीतर प्रदेश की गड्ढा मुक्त सड़कों का माँगा स्टेटस, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आयोजित बैठक में हरिद्वार विशिष्ट कॉरिडोर, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के संचालन, मानसखंड कॉरिडोर, रामनगर - रानीखेत सड़क मार्ग, माँ पूर्णागिरि धाम में संचालित विकास कार्यों की जानकारी ली एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित अधिकारियों को 1 सप्ताह के भीतर प्रदेश की गड्ढा मुक्त सड़कों का स्टेटस उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सुगम और सुरक्षित यात्रा जनता का अधिकार है। 

जनता की सुविधाओं का ध्यान रखना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत/अनुरक्षण तथा गड्ढा मुक्ति का कार्य संबंधित विभागों द्वारा किसी भी स्थिति में शीघ्र पूरा किया जाए तथा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - बैल ने एक व्यक्ति पर बोल दिया हमला, पिता की मौत, बेटा गंभीर घायल

Comments