उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री धामी ने इस आयोजन में प्रतिभाग कर रहे लोककला व हस्त शिल्पकारों का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन उन्हें अपनी कला के प्रदर्शन का बेहतर अवसर प्रदान करेगा। यह आयोजन राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं पारम्परिक लोककला को भी पहचान दिलाने में मददगार होगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारा प्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, इसके लिये सभी को सहभागी बनना होगा। राज्य सरकार के अनेक प्रस्तावों पर ओएनजीसी द्वारा सहयोग किया जा रहा है। ओएनजीसी द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में राज्य सरकार को सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर रीच फाउंडेशन के प्रबंधक आर के सिंह, ओ.एन.जी.सी. के सी एम डी, आर के श्रीवास्तव, डायरेक्टर पंकज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : नगर निगम की लचर कार्यशैली पर BJP कार्यकर्ताओं का रोष
 

%20(1).jpg)


 
 
